बिहार चुनाव: ओवैसी ने देवेंद्र यादव से किया नया गठबंधन

गठबंधन का नाम यूनाईटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (UDSS) होगा

विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। कई दल अपनी ताकत दिखाने के लिए गठबंधन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव की पार्टी समाजवादी जनतादल के बीच गठबंधन हुआ है। गठबंधन को यूनाईटेड डेमोक्रेटिक सेक्युलर एलायंस (यूडीएसए) का नाम दिया गया है।

सांसद ओवैसी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने शनिवार को राजधानी के एक होटल में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गठबंधन की घोषणा की। ओवैसी और देवेन्द्र यादव ने कहा है कि दोनों दल मिलकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनकी पार्टी किसी भी आपराधी को टिकट नहीं देगी। कहा कि गठबंधन को विस्तार देने के लिए अन्य दलों से भी बात चल रही है। 

इशारों में राजद पर साधा निशाना
नये गठबंधन और राजद से भाव नहीं मिलने के सवाल पर ओबैसी ने बड़े ही शायराना अंदाज में का कि हम तो ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार हैं, लेकिन बिहार की जनता देख रही है कि कौन-कौन किसको भाव दे रहे हैं। जो लोग हमें वोट कटर कहते हैं, उन्हें 2019 के चुनाव के परिणाम याद रखना चाहिए। मुसलिम मतदाताओं पर किसी का कोई अधिकार नहीं है। वहीं, अलकायदा के 9 संदिग्धों गिरफ्तारी पर ओवैसी ने कहा कि एनआईए द्वारा संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है। एनआईए जांच कर रही है।